26 जनवरी को लाल किले पर हुई हिंसा की जांच कर रही क्राइम ब्रांच आज दीप सिद्धू को लाल किले लेकर जा रही है. दीप लाल किले में उपद्रव का आरोपी है और काफी दिनों तक लापता रहने के बाद उसे कुछ दिनों पहले ही गिरफ्तार किया जा सका है. लाल किले में पुलिस उससे उपद्रव और 26 जनवरी को उसके रोल पर जांच कर सकती है. दीप सिद्धू से पूछताछ जारी है, देखें लाल किला हिंसा के मुख्य आरोपी ने क्या खुलासे किये हैं.
The crime branch is busy investigating the violence at the Red Fort on 26 January and they might take Deep Sidhu to the Red Fort today. Deep is main accused of Red Fort violence and was arrested recently. In the Red Fort, the police can investigate the violence and his role on 26 January. Deep Sidhu continues to be questioned, see what revelations have been made by him.