बॉलीवुड की नंबर वन हीरोइन की ड्रग्स लीला के खुलासे को 48 घंटे से ज्यादा हो गए, लेकिन दीपिका अब तक खामोश है. लेकिन चुप्पी से दीपिका बच नहीं सकती. नारकोटिक्स ब्यूरो दूसरी कड़ी को पकड़ चुकी है. क्वान कंपनी की करिश्मा ही नहीं सीईओ और मालिक तक से सवाल जवाब हो रहे हैं. देखें वीडियो.