दिल्ली में चुनाव से पहले नेताओं का दल बदलने का सिलसिला जारी है. जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है एक पार्टी के नेता दूसरी पार्टी का दामन थाम रहे हैं. आम आदमी पार्टी छोड चुके कैलाश गहलोत थोडी देर पहले बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. तो आज ही कांग्रेस को छोड़ कर सुमेश शौकीन आप में शामिल हो गए. वहीं बीजेपी से दो बार विधायक रह चुके अनिल झा ने भी केजरीवाल की पार्टी का दामन थाम लिया.