चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बीजेपी ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन को हरा दिया. इस पर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन्होंने हमारे 20 में से 8 वोट इनवैलिड घोषित कर दिए. ये सब कैमरे में साफ-साफ कैद हो गया. केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी की नीयत पहले से ही खराब थी. देखें ये वीडियो.
BJP defeated the alliance of Aam Aadmi Party and Congress in Chandigarh Mayor elections. On this, Delhi CM Arvind Kejriwal accused BJP of 'fraud' and said that they (BJP) declared 8 out of 20 of our votes invalid. Watch this video.