दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज तक के खास कार्यक्रम सीएम सम्मेलन में कहा है कि अगर केंद्र सरकार हर आयुवर्ग के लोगों को वैक्सीन लगाने की इजाजत दे तो दिल्ली के सभी लोगों को 3 महीने के भीतर वैक्सीन की डोज दे देंगे. उन्होंने कहा कि हम डोर-टू-डोर वैक्सिनेशन कराएंगे, अगर केंद्र सरकार इसकी इजाजत दे. देखें एक्सक्लूसिव इंटरव्यू इस वीडियो में.
During the exclusive conversation with Aajtak, Delhi CM said that the Prime Minister should set vaccination targets for all chief ministers depending on the population of respective states. "We will conduct door-to-door vaccination in Delhi if the central government permits it. We can vaccinate all of Delhi in three months," said CM Kejriwal. Watch the video.