किसानों के समर्थन में आम आदमी पार्टी और दिल्ली सीएम अरविन्द केजरीवाल शुरू से ही हैं. आज कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन पर बैठे किसानों से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मिलेंगे. किसानों की ओर से 50 किसान शामिल हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री किसानों के साथ लंच भी करेंगे. दिल्ली के बॉर्डर पर 88 दिनों से किसान डटे हुए हैं. दिल्ली सरकार ने भी किसानों की मांग को जायज बताया है. किसानों के समर्थन में आम आदमी पार्टी यूपी में 28 फरवरी को महापंचायत करने वाली है.