History of Ramlila Maidan: दिल्ली का रामलीला मैदान आजादी से पहले और आजादी के बाद, कई आंदोलनों का साक्षी है. महात्मा गांधी से लेक र नेहरू तक, श्यामा प्रसाद मुखर्जी से लेकर अटल विहारी वाजपेयी तक, जेपी से लेकर अन्ना हजारे तक. देश की बड़ी-बड़ी हस्तियों ने राष्ट्रव्यापी संदेश देने के लिए रामलीला मैदान को ही चुना. जानें इस मैदान का पूरा इतिहास.