दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने येलो अलर्ट जारी किया था, जिसके चलते राज्य में कई चीजों पर पाबंदियां लगी हैं. इसी तरह दिल्ली की बसों में सफर करने के लिए मुसाफिरों की तादाद सीमित कर दी है. इससे बस में सफर करने वालों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. संगम विहार में बस में जगह न मिलने पर यात्रियों ने तोड़फोड़ की. दिल्ली पुलिस का कहना है कि उनकी टीम ने लोगों को समझाने की कोशिश की लेकिन उनकी सारी मेहनत व्यर्थ गई इसी दौरान लोगों ने कुछ बसों में तोड़फोड़ शुरू कर दी और चार पांच बसों में हल्की तोड़ फोड़ की. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
A group of people blocked the MB Road and damaged DTC buses on Thursday morning after not being allowed to board a vehicle which had exceeded the permissible passenger carrying capacity set when Delhi is in 'yellow' alert due to rising Covid cases.