दिल्ली में इस बार सार्वजनिक स्थलों पर छठ पूजा नहीं होगी. दिल्ली हाईकोर्ट ने सार्वजनिक जगहों पर छठ पूजा पर रोक लगा दी है. इस बारे में दायर याचिका खारिज कर दी गई है. हाईकोर्ट ने कहा है कि जब जान बचेगी तभी तो पूजा होगी. दिल्ली में कोरोना विस्फोट को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पूरी तरह मोरचे पर आ गए हैं. गृह मंत्रालय ने दिल्ली में 250 और आईसीयू बिस्तर के इंतजाम की तैयारी की है. ये पहले से मौजूद 250 बिस्तरों के अलावा है. अलग-अलग 10 टीमों का गठन किया है. ये टीम 100 निजी अस्पतालों का दौरा करेगी. अस्पतालों में बिस्तरों के इस्तेमाल, टेस्टिंग की सुविधाएं और दूसरी चीजों पर नजर रखेगी. 250 वेटिंलेटर बैंगलोर से नवंबर अंत तक दिल्ली आ जाएंगे. नवंबर अंत तक रोजाना 60 हजार टेस्ट का भी इंतजाम किया जा रहा है. देखिए बेहद खास कार्यक्रम, नवज्योत रंधावा के साथ.