दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा पर असदुद्दीन ओवैसी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ओवैसी ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए और दंगे के एक आरोपी अंसार की खुलेआम वकालत करते नजर आए. ओवैसी ने कहा कि अंसार के जो हिंदू पड़ोसी हैं, वो उसके कैरेक्टर की तारीफ कर रहे हैं. ओवैसी ने आगे कहा मेरा काम सच्चाई बताना है. मैंने संसद में दिल्ली के दंगों के बारे में कहा था. रांची के बारे में कांग्रेस से पूछिए. अगर आपने ये दिमाग बना लिया गया है कि मुसलमान ही जिम्मेदार हैं तो इंसाफ कभी नहीं हो सकता है. इंक्वायरी कराइये. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Asaduddin Owaisi, while addressing a press conference over Jhangirputri violence, questioned the investigation. Asaduddin Owaisi was seen taking the side of one of the accused of the violence. Watch the video for more information.