देश पर कोरोना का शिकंजा और कस गया है. एक लाख 68 हजार से ज्यादा नए केस दर्ज किए गए. 904 लोगों की मौत हो गई. 63 हजार केस के साथ महाराष्ट्र में हालात बदतर हैं. दिल्ली कोरोना मामलों में मुंबई से आगे निकल गई है. बदतर होते हालात के बीच आज दिल्ली और मुंबई में दो अहम बैठक हुई. दिल्ली में सीएम ने कोरोना की रोकथाम के लिए उठाए गए कदमों पर चर्चा की. उद्धव ठाकरे ने भी अजित पवार के साथ अहम बैठक की. माना जा रहा है कि राज्य सरकार लॉकडाउन का फैसला कर सकती है. देखें खास कार्यक्रम, नवज्योत रंधावा के साथ.
India continues to battle the second wave of coronavirus with over 1.68 lakh fresh cases reported on Monday, taking the current tally of Covid-19 cases in the country to more than 1.35 crore. Delhi is also facing a Covid-19 crisis like Mumbai. Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray has attended a meeting with Ajit Pawar. As Maharastra is likely to impose lockdown in the state, politics has started now. Watch this special programme.