देश को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के पहले पेज की सौगात मिल गई है. प्रधानमंत्री मोदी ने दौसा में पहले चरण का उद्घाटन किया. अब दिल्ली से जयपुर का सफर सिर्फ साढे़ 3 घंटे का हो गया है. 12 किलोमीटर हाइवे 2014 में हर रोज बनता था लेकिन अब हर रोज 30 किलोमीटर से ज्यादा हाइवे बनता है. सरकार को पता है कि समृद्धि की मंजिल हाइवे पर चलकर ही मिलेगी. देखिए
PM Narendra Modi inaugurated the 246 km Delhi-Dausa-Lalsot stretch of the Delhi-Mumbai Expressway in Rajasthan’s Dausa on Sunday. In 2024, 12 kilometer highway used to be built everyday but now more than 30 kilometer highway is built everyday. Will this ease way for BJP in 2024?