श्रद्धा वाॅल्कर के पिता विकास वाॅल्कर ने आजतक से बातचीत की और अपना दर्द सुनाया. उन्होंने कहा कि आफताब ने मेरी बेटी का ब्रेन बॉश किया था. श्रद्धा के पिता ने बताया कि आफताब से उनकी पहली बार मुलाकात दिल्ली के महरौली पुलिस थाने में हुई थी. जहां आफताब ने उनसे कहा 'श्रद्धा इज नो मोर, आई एम सॉरी'. देखें.
Shraddha Walker's father Vikas Walker spoke to Aaj Tak and narrated his pain. He said that Aftab had brainwashed his daughter. Shraddha's father told that he had met Aftab for the first time at the Mehrauli police station in Delhi, where Aftab told him 'Shraddha is no more, I am sorry'. Watch.