कड़ाके की ठंड ने घने कोहरे के साथ एक बार फिर दिल्ली-एनसीआर में दस्तक दे दी है. सुबह के वक्त दिल्ली के तमाम अलग-अलग इलाकों में विजिबिलिटी बेहद कम दर्ज की गई. कई इलाकों में विजिबिलिटी 50 मीटर से कम दर्ज की गई. सुबह के वक्त दिल्ली के आईटीओ, कश्मीरी गेट, अक्षरधाम समेत तमाम यमुना से सटे इलाकों में सुबह 6 बजे घने कोहरे की चादर नजर आई. इसकी वजह से गाड़ियों की रफ्तार भी धीमी हो गई. मौसम विभाग की मानें तो अगले 2 से 3 दिन तक इसी तरीके का मौसम दिल्ली एनसीआर के अंदर बना रहेगा. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Dense fog engulfed Delhi and its neighbouring areas on Thursday and the visibility dropped to less than 50 meters in several parts of the national capital. India Meteorological Department (IMD) has predicted a minimum temperature of 4°C for today. Watch the video for more information.