बेकाबू कोरोना ने दिल्ली की चिंता बढ़ा दी है. आंकड़ों में लगातार उछाल आने के बाद से केजरीवाल सरकार को रणनीति तैयार करनी पड़ी है. फिर से लॉकडाउन की बात होने लगी है. अभी इस पर फैसला नहीं हुआ है. संकेत साफ हैं कि राजधानी के हालात बिगड़े तो लॉकडाउन लागू किया जा सकता है. दिल्ली में कोरोना बेकाबू होने पर बीजपी सांसद गौतम गंभीर ने केजरीवाल पर निशाना साधा है. गौतम गंभीर ने कहा कि केजरीवाल को गृहमंत्री की याद तभी आती है जब पानी सर से ऊपर जाता है. देखिए बेहद खास कार्यक्रम, सईद अंसारी के साथ.