26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड में हुई हिंसा पर दिल्ली पुलिस की जांच तेज रफ्तार से चल रही है. लेकिन यह सवाल लगातार उठ रहा है कि हिंसा के आरोपी दीप सिद्धु और लक्खा सिधाना कहां हैं ? इस पर स्पेशल कमिश्नर क्राइम प्रवीण रंजन ने कहा कि आरोपियों को पकड़ने के लिए कवायद लगातार जारी है. साथ ही दीप सिद्धु और लक्खा सिधाना को पर एक लाख रूपये का इनाम भी घोषित कर दिया गया है. इसके अलावा स्पेशल कमिश्नर क्राइम ने बताया कि हिंसा को लेकर सामने आ रहे भड़काऊ वीडियो की भी जांच की जा रही है. देखें रिपोर्ट.