सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकियों के मॉड्यूल का खुलासा कर 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में से 2 पाकिस्तानी नागरिक हैं. इस आतंकी मॉड्यूल का खुलासा करने के लिए एजेंसी ने उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और दिल्ली में छापेमारी की और कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया. एजेंसी का दावा है कि पकड़े गए इन संदिग्ध आतंकियों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद हुआ है. इन संदिग्ध आतंकियों के ISI कनेक्शन का भी पता चला है. आतंकियों की गिरफ्तारी पर दिल्ली पुलिस का खुलासा किया है. दिल्ली पुलिस ने प्रेस कांफ्रेस कर बताया कि पकड़ाए गए आतंकियों में से 2 ने पाकिस्तान में ट्रेनिंग ली थी. जान मोहम्मद शेख महाराष्ट्र का है, वहीं बहराइच का रहने वाला है अबु बकर. दो आतंकियों को दिल्ली से पकड़ा गया है और 3 को यूपी से. नवरात्र और अन्य त्यौहार थे इन आतंकियों का टारगेट. देखें ये वीडियो.
The Delhi Police on Tuesday busted a terror module and arrested six Pakistan-trained terrorists. The Pakistan-organised terror module was busted by the Delhi Police’s Special Cell. Police have recovered explosives and firearms from the terrorist. Delhi police executed a multi-state operation for this. The security agency claims that a large number of weapons and explosives have been recovered from these suspected terrorists. The ISI connections of these suspected terrorists have also been detected. Delhi Police told in a press conference that 2 of the arrested terrorists had taken training in Pakistan. Jaan Mohammad Sheikh is from Maharashtra, while Abu Bakr is a resident of Bahraich. Two terrorists have been caught from Delhi and 3 from UP. Navratri and other festivals were the target of these terrorists. Watch this video.