किसानों द्वारा गणतंत्र दिवस के मौके पर निकाली गई रैली देखते ही देखते हिंसक हो गई. प्रदर्शनकारियों ने कई जगहों पर बैरिकेड्स तोड़ने की कोशिश की. कहीं पर टैक्टर से बस को पलटाने की कोशिश की गई. इस दौरान एक प्रदर्शनकारी की ट्रैक्टर पलटने के कारण मौत भी हो गई. वहीं, कई दिल्ली पुलिस के जवाव घायल हो गए. इस पूरे घटनाक्रम पर दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने आदेश जारी करते हुए कहा कि उपद्रवियों का पूरे तरीके से मुकाबला किया जाए. देखें वीडियो.
Farmers Rally become violent on Republic Day. The protesters tried to break the barricades at many places. Somewhere an attempt was made to overturn the bus with a tractor. At the same time, many Delhi Police's personnel were injured. On this whole incident, the Delhi Police Commissioner issued an order, to deal with miscreants strictly, Watch the video.