दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार आतंकी पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाह ने कहा, आज मोहम्मद अशरफ नाम के पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है. वह लंबे वक्त से फर्जी आईडी के साथ भारत में रह रहा था और स्पीलर सेल की तरह काम कर रहा था. इसके पास से AK-47, ग्रेनेड आदि मिले हैं. इसे ISI हैंडल कर रही थी. इसे बांग्लादेश के रास्ते से भारत भेजा गया था. अशरफ के मुताबिक, वह कई अन्य आतंकी एक्टिविटी में शामिल रहा. वह भारत का पासवर्ड बनावा चुका है, और उसपर दुबई और थाइलैंड भी गया. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Delhi Police Special Cell arrested a terrorist of Pakistani nationality from Ramesh Park, Laxmi Nagar. He was living with a fake ID of an Indian national. The Delhi Police addressed a press conference regarding the same. The Delhi Police informed that the arrested terrorist entered India from Bangladesh. Watch the video for more information.