दिल्ली और करीबी इलाकों में बीती रात से सुबह तक तेज बारिश हो रही है. भारी बारिश से दिल्ली के कई इलाकों में सडकों पर पानी भर चुका है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली और सटे इलाकों जैसे फरीदाबाद, गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम में अगले दो घंटे तक तेज रफ्तार हवाओं के साथ भारी बारिश हो सकती है. वहीं, देश की आर्थिक राजधानी में भी बारिश का सिलसिला जारी है. मुंबई में बारिश की वजह से कई इलाकों में पानी भर गया है. बारिश के साथ लोगों को गर्मी से तो रहात मिली है. लेकिन कई इलाकों में जलभराव के कारण लोगों को आने-जानें में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Delhi finally got some respite from the sweltering heat as the monsoon came knocking in the Capital after a long wait. Overnight incessant heavy downpour during a major thunderstorm pummeled Mumbai and Delhi, causing severe water-logging and traffic disruptions. Watch the video for more information.