रामलला की नगरी Ayodhya और भगवान विश्वनाथ की नगरी Kashi पहुंचने का सफ़र अब आसान होने वाला है. इस route पर bullet trains चलाने की योजनाओं ने रफ्तार पकड़ ली है. तेजी से बैठकें की जा रही हैं. देश में बुलेट ट्रेन चलाने वाली संस्था National High-Speed Rail Corporation Limited (NHSRCL) ने उम्मीद जताई है कि September में Delhi-Varanasi Corridor की Final DPR तैयार हो जाएगी. ये video देखें और जानें कि दिल्ली-वाराणसी कॉरिडोर पर कौन-कौन से stations होंगे?