लाल किले पर 26 जनवरी को उपद्रव और हंगामे की घटना के बाद गृह मंत्रालय बेहद गंभीर है. राजधानी में बिगड़ी स्थिति को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय की उच्चस्तरीय बैठक चल रही है. इस बैठक में किसानों के हिंसक प्रदर्शन और राजधानी के कई हिस्सों में बिगड़ी स्थिति पर चर्चा की जा रही है. गृह मंत्रालय ने ये भी कहा है कि लाल किला पर झंडा फहराने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Home Ministry is is full action after the chaos in Delhi. A high level meeting is underway regarding the current situation in Delhi. Delhi Police will hold a press briefing today regarding violence. Watch the video.