हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से लगातार पानी छोड़े जाने के बाद दिल्ली में यमुना नदी एक बार फिर उफान पर है. यमुना का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. हालांकि यमुना नदी अभी अपने खतरे के निशान से नीचे बह रह रही है. लेकिन जलस्तर बढ़ने के साथ ही निचले इलाकों में खतरा मंडराने लगा है. दिल्ली में सुबह से बारिश हो रही है, घने बादल छाए हुए है और मौसम विभाग ने करीबी इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. आम तौर पर हथिनीकुंड बैराज से छाड़ा गया पानी 48 से 72 घंटे में दिल्ली पहुंचता है. जब ये पानी दिल्ली पहुंचेगा तो यमुना चेतावनी के स्तर तक आ सकती है. वहीं पहाड़ों पर बारिश नहीं थमी तो खतरे के निशान को छूने का भी अंदेशा है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
The water level in the Yamuna in Delhi on Thursday rose to 203.37 metres, close to the warning mark of 204.50 metres after heavy rains in the upper catchment areas of the river. Watch the video for more information.