इधर मूसेवाला के हत्यारों की तलाश में पंजाब पुलिस दिन रात एक किए हुए है, मगर पंजाब में वीभत्स घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. सिद्धू मूसेवाला की दिन दहाड़े हत्या को अभी आठ दिन भी नहीं हुए कि पंजाब के ही मोगा से दहला देने वाली ये तस्वीरें सामने आ गईं. मूसेवाला को दिन दहाड़े गोलियों से भून दिया गया तो मोगा में एक शख्स को सरे बाजार दिन के उजाले में तलवार से हमला करके मार दिया गया. ये हमला बेहद भयानक है, और पंजाब की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाने वाला है. देखें वीडियो.
Punjab Crime News: A 28-year-old man was brutally murdered in a crowded market in Punjab. The incident was captured on CCTV cameras and shows around five men chasing the victim through a market. Watch this video to know more.