महाराष्ट्र में क्रूज ड्रग्स को लेकर बवाल अभी थमता नहीं दिखाई दे रहा है. नवाब मलिक की ओर से लगाए गए आरोपों पर देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता ने उन्हें मानहानि का नोटिस भेजा है. अमृता ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मलिक 48 घंटे के अंदर उनको लेकर किया गया ट्वीट या तो डिलीट कर दें या फिर कार्रवाई के लिए तैयार रहें. वहीं, नवाब मलिक के दामाद समीर खान ने देवेंद्र फडणवीस को लीगल नोटिस भेजा है. समीर खान ने फडणवीस को मानहानि का नोटिस भेजा और 5 करोड़ रुपये की हर्जाने के तौर पर मांगे हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Amruta Fadnavis, the wife of former Maharashtra CM Devendra Fadnavis, has sent a legal notice to NCP leader Nawab Malik for 'tarnishing the image of her family' through his alleged defamatory tweets. Watch the video for more information.