पीएम मोदी कैबिनेट (Modi Cabinet Reshuffle) में बुधवार को पहला सबसे बड़ा विस्तार कर दिया गया है. पीएम मोदी की टीम में नए चेहरों को जगह मिली है. राष्ट्रपति भवन में नए मंत्रियों का शपथ समारोह संपन्न हो चुका है. राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद द्वारा कुल 15 सांसदों को केंद्रीय मंत्रिमंडल में मंत्री और अन्य 28 को राज्य मंत्री (MoS) के तौर पर शपथ दिलाई गई. धर्मेंद्र प्रधान को शिक्षा मंत्रालय का प्रभार दिया गया. देखें वीडियो.
Former Minister for Petroleum & Natural Gas and Steel, Dharmendra Pradhan has now been given the portfolio of Ministry of Education and Skill Development and Entrepreneurship. The oath-taking ceremony for 43 BJP/NDA leaders, who were inducted into the Union Cabinet either as ministers or ministers of state (MoS), was held at the Rashtrapati Bhavan in New Delhi.