पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने महाकुंभ में गैर हिंदू को दुकान न देने का समर्थन किया है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि 'मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम.' शास्त्री ने आगे कहा कि जिन्हें सनातन संस्कृति के बारे में पता हो, पूजा-पाठ और सामग्री की शुद्धता के बारे में पता हो, उन्हें ही यह कार्य दिया जाना चाहिए. जिन्हें इसके बारे में पता ही नहीं, वह निश्चित ही नाश ही करेंगे. इसलिए ग़ैर हिंदुओं का महाकुंभ में प्रवेश वर्जित कर देना चाहिए.