बांग्लादेश के बवाल को लेकर भारत में भी धार्मिक और राजनीतिक संगठन बेहद गुस्से में हैं. सबकी एक ही मांग है कि चिन्मय दास को फौरन रिहा किया जाए. बांग्लादेश में हिंदू धर्मगुरु को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया तो इधर हिंदुस्तान में आक्रोश की लहर दौड़ गई. हिंदू ही नहीं, मुसलिम धर्मगुरु भी चिन्मय दास को रिहा करने की मांग कर रहे हैं.