पश्चिम बंगाल की राजनीति में भवानीपुर एक बार फिर केंद्र में है. भवानीपुर उपचुनाव में प्रचार का आज आखिरी दिन है. टीएमसी और बीजेपी ने इस सीट पर जीत हासिल करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. ममता बनर्जी यहां से चुनाव लड़ रही हैं. बीजेपी ने प्रियंका टिबरेवाल को उतारा है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया है कि टीएमसी समर्थकों ने दिलीप घोष पर हमला किया है. देखिए ये वीडियो. भवानीपुर में जहां बीजेपी की पथसभा चल रही थी, वहां से कुछ ही दूरी पर दिलीप घोष की गाड़ी पर हमला हुआ है. इस दौरान बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं में भी भिड़ंत हो गई. देखिए.
Today is the last day of campaigning for Bhabanipur by-polls. Bengal Chief Minister Mamata Banerjee is contesting from the seat. BJP has deployed Priyanka Tibrewal against Mamata on the Bhabanipur seat. During the last campaigning, BJP workers alleged that Dilip Ghosh has been attacked. TMC supporters were protesting a short distance away from BJP workers. Watch this video.