खालिस्तान के नाम पर पंजाब को आग में झोंकने की साजिश कर रहे अमृतपाल की असलियत सामने आ रही है. उसका असली चरित्र सामने आ रहा है. आजतक को मिले एक्सक्लूसिव ऑडियो क्लिप से पता चलता है कि अमृतपाल किस किस्म का इंसान है. इन ऑडियो क्लिप में वो खुद बता रहा है कि उसके लड़कियों से किस-किस तरह के अफेयर हैं.