द्वादस ज्योतिर्लिंगों में एक भीमाशंकर को लेकर दो राज्यों के बीच विवाद शुरू हो गया है. महाशिवरात्रि के मौके पर असम के पर्यटन विभाग ने एक विज्ञापन जारी किया है जिसमें भीमाशंकर के असम में होने का दावा किया गया.असम सरकार के इस विज्ञापन पर शिव सेना ने गहरी आपत्ति की है.