सोमवार को मोदी 3.0 मंत्रिमंडल में विभागों का बंटवारे कर दिया गया है. कई पुराने चेहरों पर फिर से विश्वास जताया गया है. अमित शाह को फिर से गृह मंत्रालय दिया गया है, राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्रालय. वहीं निर्मला सीतारमण को भी दोबारा वित्त विभाग मिला है. जयशंकर फिर से विदेश मंत्री रहेंगे और अश्विनी वैष्णव को रेल मंत्रालय ही दोबारा संभालना है.