महाराष्ट्र के अमरावती में एक दुकान पर दीवाली के लिए खास 24 कैरेट सोने की मिठाई बनाई गई है. जिसकी कीमत है 7000 रुपये प्रतिकिलो. मिठाई का नाम है- सोनेरी भोग. जिसपर 24 कैरेट सोने का वर्क है. इस मिठाई को देखने के लिए भी दुकान पर लोगों की भीड उमड़ रही है. दुकानदार की मानें तो उनको पुणे और मुंबई तक से इस खास मिठाई के लिए आर्डर आ रहे हैं. देखें वीडियो.
Soneri Bhog, a special 24-carat gold dessert has been made for Diwali at a shop in Amravati, Maharashtra. The price of this dessert is 7000 rupees per kg. The sweet has 24-carat goldwork. According to the shopkeeper, he is getting orders for this special dessert from Pune and Mumbai. Watch the video.