यूएस में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने संसद में घुसकर हंगामा कर दिया. अमेरिका में संसद पर बवाल से पूरी दुनिया सन्न है. इस खूनी हंगामे में 4 लोगों की मौत हो गई. एक महिला की मौत संसद के अंदर गोली लगने से हुई. संसद में ट्रंप समर्थकों पर काबू पाने के लिए सुरक्षा बलों को गोलियां चलानी पड़ी और आंसू गैस के गोले दागने पड़े.