कोरोना महामारी के इलाज के लिए बनाई गई DRDO की 2DG दवा की कीमत तय हो गई है. 2DG के एक पाउच की कीमत 990 रुपए रखी गई है. केंद्र और राज्य सरकारों के साथ ही सरकारी अस्पतालों को इसकी खरीद पर छूट दी जाएगी. 2-DG दवा को DRDO की लैब इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर मेडिसिन ने डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरी की मदद से तैयार किया है. शुरुआती ट्रायल में पता चला था कि इससे मरीज के ऑक्सीजन लेवल में भी सुधार होता है. DCGI ने पिछले महीने की शुरुआत में 2-DG को इमरजेंसी अप्रूवल दिया था. देखें
DRDO has recently launched 2-deoxy-D-glucose (2-DG) Anti-Covid drug. Now, the price of DRDO's 2DG Anti-Covid drug has been fixed. Per Sachet of DRDO's 2DG Anti-Covid drug will cost Rs 990. However, the pharma company would provide the drug to the government hospitals, central and state governments at a discounted price. Watch video.