देश की रक्षा के लिए सरहद पर भारतीय सेना के जवान जमा देने वाली ठंड में भी मुस्तैदी से तैनात हैं. माइनस डिग्री वाले तापमान में इन जवानों को रोजमर्रा के कामों के अलावा पीने के पानी के लिए भी भारी जद्दोजहद करनी पड़ती है. ऐसे में डीआरडीओ ने इन जवानों के लिए ऐसा सोलर स्नो मेल्टर तैयार किया है, जिससे एक घंटे में बर्फ़ से 5 लीटर पानी बनाया जा सकता है. देखिए आजतक संवाददाता मंजीत नेगी की ये रिपोर्ट.