प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में ड्रोन महोत्सव का उद्घाटन किया है. इस दौरान उन्होंने एक ड्रोन उड़ाया भी. यह ड्रोन जियो प्लेटफॉर्म्स के Asteria Aerospace का है. दरअसल, 27 मई से शुरू हुए ड्रोन महोत्सव जियो प्लेटफॉर्म्स की दो कंपनियों ने भी हिस्सा लिया है. इसमें एक कंपनी Asteria Aerospace है, जो ड्रोन हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर पर काम करती है. ड्रोन महोत्सव 28 मई तक चलेगा, जिसे आप भी हिस्सा ले सकते हैं.
Prime Minister Narendra Modi launches 150 remote pilot certificates at the two-day Bharat Drone Mahotsav 2022 in Delhi. Watch this bulletin to know more.