पाकिस्तान कोई मौका नहीं चूक रहा. वो साजिशें रचने में जुटा हुआ है. लेकिन हर बार वो मात खा रहा रहा है. इस बार देश के तीन राज्यों में पाकिस्तान की साजिश का पर्दाफाश हुआ है. जम्मू-कश्मीर, पंजाब और गुजरात से आई ये तीन तस्वीरें पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए काफी हैं. देखें.
Pakistan is not missing any opportunity. It is busy making conspiracies. But every time he is getting defeated. This time the conspiracy of Pakistan has been exposed in three states of the country. These three pictures from Jammu and Kashmir, Punjab, and Gujarat are enough to expose Pakistan.