बिहार में कहने को शराबबंदी है लेकिन बेगूसराय से आई खबर ने सबको खबरदार कर दिया. जहां शादी में दूल्हा शराब के नशे में झूमता दिखा तो दुल्हन ने शादी से ही इनकार कर दिया. शराबबंदी वाले बिहार के बेगूसराय में नशे में धुत होकर दूल्हा जयमाला के लिए पहुंचा और लड़खड़ा कर गिर गया तो दुल्हन और दुल्हन के घरवालों ने शादी रोक दी.