भारत के रक्षा मंत्रालय ने ब्रह्मोस मिसाइल को लेकर एक ऐसी डील की है, जिससे चीन और पाकिस्तान के होश जाएंगे. एक ऐसी डील जिससे भारत के रक्षा क्षेत्र को काफी मजबूती मिलेगी, दरअसल रक्षा मंत्रालय ने देश के रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए गुरुवार को ब्रह्मोस एयरोस्पेस यानि बीपीएल के साथ एक महत्वपूर्ण डील की है. ये डील सतह से सतह पर मार करने वाली ब्रह्मोस मिसाइलों की खरीद के लिए की गई है. इन मिसाइलों को 'बाय-इंडियन कैटेगरी' के तहत लगभग 1,700 करोड़ रुपये की लागत से खरीदा जाएगा.