मध्यप्रदेश के सीहोर में लगातार बारिश ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं. नदी-नालों में बारिश का पानी भरने से हालात और बिगड़ गए. इस वजह से बीमार महिला को खाट पर लेटाकर उफनता नाला पार कराया गया. लेकिन महिला की जान नहीं बचाया जा सका क्योंकि अस्पताल ले जाने में काफी देरी हुई. महाराष्ट्र के अकोला में एक घंटे की मूसलाधार बारिश से सड़कों पर पानी भर गया. नाली का पानी सड़क पर आ गया. देखें मौसम सुपरफास्ट.
Incessant rain in Sehore, MP has increased the problems of the people. Rainwater is filled in the rivers and streams. Because of this, a woman died as there was a long delay in taking her to the hospital. Watch Weather Superfast.