भारी बारिश से पहाड़ दरक रहे हैं तो मैदान पानी-पानी हो रहे हैं. यूपी-बिहार से लेकर राजस्थान तक बाढ़-बारिश की मार है. गांव के गांव डूब गए हैं. ऐसा लग रहा है कि कई बस्तियां झीलों में बसाई गई हैं. लेकिन पहले हम आपको दिखाते हैं दिल्ली का हाल. जहां बिन बारिश एक इलाका डूब गया.