पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा का उत्सव बेहद धूम-धाम से मनाया जाता है. दुर्गा पूजा के अंतिम दिन सिंदूर खेला की परंपरा निभाई जाती है. हर साल सैकड़ों की संख्या में महिलाएं मां की विदाई में शामिल होती थीं लेकिन इस बार के नियम बदल गए हैं. महिलाओं ने मास्क लगाकर सिंदूर खेला कार्यक्रम में हिस्सा लिया. महिलाओं को उम्मीद है कि अगले साल तक कोरोना वायरल से देश को निजात मिल जाएगी और अगले साल का दशहरा धूम-धाम से मनाया जाएगा. देखिए कोलकाता से मनोज्ञा लोइवाल की रिपोर्ट.