दुर्गा पूजा का त्योहार अपने अंतिम चरण में है. कोलकाता में सिंदूर खेला का कार्यक्रम कई जगह हो रहा है. दुर्गा पूजा के अंतिम दिन महिलाएं सिंदूर खेला खेलती हैं. कोरोना काल में इस वर्ष जो बदला वह है उत्सव मनाने का अंदाज. जहां हर साल सैकड़ों-हजारों महिलाओं की भीड़ होती थी, वहीं अब कुछ ही महिलाएं रहती हैं. जो पूजन अर्चन तीन बार होता था, अब एक बार हो रहा है. सिंदूर खेला का अंदाज भी बदल गया है. दुर्गा पूजा के अंतिम दिन महिलाओं ने सिंदूर खेलकर मां दुर्गा को विदाई दी. इस दौरान कोरोना से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन किया गया. देखिए मनोज्ञा लोइवाल की कोलकाता से ये रिपोर्ट.