नेपाल में भूकंप आता है तो भारत की धरती भी कांपती है. वजह पड़ोस में मौजूद हिमालयी देश है और एशियन टेक्टोनिक प्लेट में हुई हलचल. 8 नवंबर की देर रात करीब 1:57 बजे आए भूकंप की तीव्रता 6.3 थी. गहराई जमीन से 10 किलोमीटर नीचे. इसका केंद्र उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से 90 किलोमीटर दूर पूर्व-दक्षिण-पूर्व की तरफ नेपाल में था. अब तक जानमाल के नुकसान की कोई खबर तो नहीं आई है लेकिन जिस तरह से जमीन हिली, उससे लोगों की रात की नींद उड़ गई. बताया जा रहा है कि नेपाल में कई घर गिर गए और अब तक 6 लोगों की मौत की खबर है वहीं कई लोग घायल हैं. देखें ये एपिसोड.
An earthquake of 6.3 magnitude hit Nepal in the wee hours of Wednesday. The tremors were felt in parts of Delhi-NCR region. As per the sources, 6 dead after a house collapses in Doti district of Nepal after the latest round of earthquake which hit at around 2:12 AM. Watch this episode.