चुनाव आयोग ने तीन राज्यों में चुनाव का ऐलान कर दिया है. मेघालय, त्रिपुरा और नागालैंड में फरवरी के महीने में चुनाव होंगे. त्रिपुरा में 16 फरवरी को वोट डाले जाएंगे जबकि त्रिपुरा और नागालैंड में 27 फरवरी को मतदान होगा. तीनों राज्यों में वोटों की गिनती 2 मार्च को होगी. जानें पूरी डिटेल्स.
The EC has announced elections in three states. Elections will be held in Tripura on February 16, while Tripura and Nagaland will vote on February 27. The counting of votes in all three states will take place on March 2.