हर चुनाव में रोजगार के वादों का हिसाब-किताब कभी सत्ताधारी दल नहीं देते हैं तो कभी आम आदमी हिसाब मांग नहीं पाता. आजतक की रिसर्च टीम ने रोजगार के चुनावी वादों के गणित को खंगालकर एक हिसाब निकाला है. इस वीडियो में हम आपको दिखाएंगे पंजाब, बिहार और उत्तर प्रदेश का हाल. पंजाब में हर घर एक नौकरी का वादा था, जबकि 1 लाख 4 हजार पद अभी खाली ही हैं. पंजाब में बेरोजगारों को 2500 प्रति महीने भत्ता देने का वादा था. लेकिन चार साल छह दिन की सत्ता के बाद भी ये भत्ता पेंडिंग है. वीडियो में देखें बिहार और उत्तर प्रदेश का हाल.