PF Account Transfer: Employees' Provident Fund Organisation (EPFO) ने नौकरी पेशा लोगों को राहत देने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है. इसका सबसे ज्यादा फायदा private jobs करने वालों को मिलेगा. EPFO ने एक centralized IT system को मंजूरी दी है, जिसकी वजह से किसी employee को job change की स्थिति में अपनी पुरानी कंपनी के EPF account की रकम को new company में खुलने वाले EPF account में transfer कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी. बल्कि ये automatic ही उस employee की new company के account में transfer हो जाएगा. इस अत्याधुनिक सिस्टम को Centre for Development of Advanced Computing (C-DAC) तैयार कर रहा है. EPFO के लिए अंतिम फैसले लेने वाली इकाई Central Board of Trustees की 229वीं बैठक में ये निर्णय हुआ जिसका सबसे ज्यादा फायदा private sector में काम करने वाले लोगों को मिलेगा, क्योंकि इसी सेक्टर में employees अपने career को growth देने के लिए अक्सर एक कंपनी से दूसरी कंपनी में job बदलते हैं. मौजूदा नियम के हिसाब से अगर वो ऐसा करते हैं तो उन्हें अपने PF का money transfer करने के लिए लंबी कागजी कार्रवाई करनी पड़ती है. इस चक्कर में कई बार बहुत से employee अपने PF का fund transfer ही नहीं कराते. EPFO के इस निर्णय से ना सिर्फ employees को उसकी ओर से बेहतर और आसान सेवाएं मिलेंगी. बल्कि EPFO के कामकाज में digitization को भी बढ़ावा मिलेगा जो कहीं ना कहीं PM Narendra Modi के Digital India के सपने को साकार करने में मदद करेगा. देखें वीडियो.