भारत-चीन सरहद पर जारी तनाव के बीच पहली बार आजतक और इंडिया टुडे पर अरुणाचल के तवांग में चीन से लगने वाली सरहद पर ज़ीरो पॉइंट की Super Exclusive कवरेज देख रहे हैं. अब आपको दिखाते हैं कैसे चीन सरहद पर ज़ीरो पॉइंट ऊंचे पहाड़ी और नदी नाले के इलाके में आईटीबीपी के जवान पेट्रोलिंग करके ड्रैगन की हर हरकत पर नजर रखते हैं. 10 जवानों की टुकड़ी आधुनिक हथियारों और जरूरी साजो-सामान से लैस होकर ऊंची चट्टानों को पार करते हुए आगे बढ़ती है. देखिए तवांग से आजतक संवाददाता मनजीत नेगी की Super Exclusive रिपोर्ट.