कोरोना की जंग के बीच ब्लैक फंगस डरा रहा है. कोरोना से ठीक हुए मरीजों में ये बीमारी तेजी से फैल रही है. महाराष्ट्र में अब तक ब्लैक फंगस के 2000 से ज्यादा केस आ चुके हैं. इसके बाद गुजरात का नंबर है, जहां 900 से ज्यादा मामले मिले है. राजस्थान में भी 700 से ज्यादा मामले हैं. मध्य प्रदेश में 281, तो राजधानी दिल्ली में 185 केस हैं. हरियाणा में भी ब्लैक फंगस 177 केस आए. यूपी में भी लगातार केस बढ़ रहे हैं. मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है. माना जाता है कि इस बीमारी को शुरू में न पकड़ा जाए तो जानलेवा हो सकता है. देखें
Mucormycosis, or black fungus, among those infected with or recovered from Covid-19 in hospitals across India, has added to the medical community's woes. Mucormycosis is a serious but rare fungal infection caused by a group of molds called 'Mucormycetes'. Watch this video to know more.